सुपौल, दिसम्बर 13 -- बलुआ बाजार, एक संवाददाता बलुआ थाना पुलिस ने शुक्रवार को संध्या गस्ती के दौरान 45 लीटर चुलाई शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। वहीं मौके से पुलिस ने एक बाइक भी जब्त कर थाना लाई है। गिरफ्तार तस्कर थाना क्षेत्र के विशनपुर गुलामी वार्ड 9 निवासी देवेंद्र कुमार पासवान बताया जा रहा है। इस बाबत थानाध्यक्ष सुमित कुमार ने बताया कि संध्या गश्ती के दौरान 45 लीटर देसी चुलाई शराब के साथ तस्कर देवेंद्र पासवान को गिरफ्तार किया है। मौके से एक बाइक को भी जब्त किया गया है। बताया कि गिरफ्तार तस्कर को शनिवार को जेल भेज दिया गया है ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...