बगहा, अक्टूबर 14 -- लौरिया, एक संवाददाता। स्थानीय पुलिस और एसएसबी के संयुक्त छापेमारी में तीन शराब कारोबारी की गिरफ्तारी हुई है और तीनों के पास से 45 लीटर चुलाई शराब भी बरामद हुआ है। इस बाबत थानाध्यक्ष रमेश कुमार शर्मा ने बताया कि स्थानीय पुलिस और विधानसभा चुनाव में आई एसएसबी की टीम लगातार थानाक्षेत्र में सघन गस्ती कर रही है और संदिग्धों पर पैनी नजर रखी हुई है। इसी कड़ी में परसा मठिया के धांगरटोली में छापेमारी की गई, जहां तीन व्यक्ति को शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। तीनों व्यक्ति के पास 15 पंद्रह लीटर चुलाई शराब बरामद हुआ है। जिनमें एक की पहचान सिरिसिया थानाक्षेत्र के कौआहा निवासी पुनदेव यादव के पुत्र फेकू यादव के रूप में हुई है तो दूसरे कारोबारी की पहचान योगापट्टी थानाक्षेत्र के हरपुरवा गांव के चंद्रिका मुखिया के पुत्र नवल मुखिया और तीसर...