औरंगाबाद, फरवरी 1 -- दाउदनगर, संवाद सूत्र। दाउदनगर थाना की पुलिस ने सोन तटीय इलाके से 45 लीटर देसी महुआ शराब के साथ एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार धंधेबाज गुड्डू कुमार वार्ड संख्या तीन का रहने वाला बताया जाता है। प्लास्टिक की पाइप समेत अन्य सामग्री भी जब्त की गई है। यह कार्रवाई एएसआई सह एएलटीएफ प्रभारी गोपाल प्रसाद सिंह के नेतृत्व में पुलिस द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर की गई। पुलिस को सूचना मिली कि हड्डी फैक्ट्री के पश्चिम सोन नदी के पास शराब का निर्माण किया जा रहा है। पुलिस ने छापेमारी कर झाड़ी से प्लास्टिक की पाइप, एल्युमिनियम की पाइप, लोहे का चूल्हा रेगुलेटर लगा हुआ, एल्युमिनियम का तसला जब्त किया गया। दो गैलन से कुल 45 लीटर देसी महुआ शराब जब्त की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रक...