उन्नाव, मई 22 -- मोहान। हसनगंज आबकारी व पुलिस की संयुक्त टीम ने अवैध रूप से ताड़ी का कारोबार करने वालों की धरपकड़ के लिए छापेमारी कर दो लोगों को गिरफ्तार कर कार्रवाई की है। आबकारी इंस्पेक्टर ज्योती अग्रवाल व पुलिस की संयुक्त टीम ने बुधवार को सर्किल के धौकलखेड़ा, संदाना, निशभी गांव में अवैध रूप से ताड़ी बेच रहे विमलेश कुमार, धर्मेंद्र सिंह को 45 लीटर ताड़ी के साथ गिरफ्तार कर आबकारी अधिनियम में केस दर्ज कराया है। वही पेड़ों में लगी ताड़ी को नष्ट कराया है। आबकारी इंस्पेक्टर ज्योती अग्रवाल ने बताया कि ताड़ी के साथ दो को गिरफ्तार कर कार्रवाई की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...