अंबेडकर नगर, जून 21 -- धोखाधड़ी धोखाधड़ी कर दूसरे खाते में स्थानांतरित कराए 28 लाख रुपये पीड़ित महिला की तहरीर पर पुलिस ने शुरू की छानबीन अम्बेडकरनगर, संवाददाता। भूमि का बैनामा कराने के बाद धोखाधड़ी कर दी गई राशि को निकाल लिए जाने का मामला प्रकाश में आया है। अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र के ऊंचेगांव गौसपुर निवासी महिला ने अकबरपुर कोतवाली में तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किए जाने व बैनामा रद्द कराए जाने की मांग की है। पुलिस ने मामले में छानबीन शुरू कर दी है। बेशकीमती भूमि को सस्ते में खरीदने व धोखाधड़ी कर दी गई राशि को हड़प लेने के मामले में जिले में कोई कमीं नहीं हो रही है। हालांकि समय समय पर पुलिस प्रशासन ऐसे भूमि माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई कर रही है, लेकिन इसके बाद भी आए दिन इस प्रकार के मामले सामने आते रहते हैं। ताजा मामला शनिवार को सामने...