आगरा, जनवरी 7 -- 60 लाख रुपये की जमीन खरीद में 45 लाख का बोगस चेक देने के आरोप का मामला कोर्ट में पहुंचा है। चेक बाउंस के मामले में आरोपित कमल कांत निवासी थाना जगदीशपुरा को अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट पंकज कुमार ने तलब करने के आदेश दिए। वादी जितेंद्र कुमार सागर निवासी नगला हवेली प्रताप नगर ने अधिवक्ता प्रदीप कुमार पिप्पल के माध्यम से अदालत में मुकदमा दायर किया है। आरोप लगाया कि विपक्षी ने जून 2023 को उसकी भूमि खरीदने का सौदा 60 लाख रुपये में कर तहसील सदर में बैनामा कराने के दौरान 15 लाख रुपये नगद और 45 लाख रुपये का चेक दिया। जो बैंक में डिसऑनर हो गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...