प्रतापगढ़ - कुंडा, अगस्त 28 -- प्रतापगढ़। मां बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़ जंक्शन से जम्मू की ओर जाने वाली अलग-अलग ट्रेन का टिकट यात्री निरस्त करा रहे हैं। दरअसल, जम्मू के कई जिलों में भूस्खलन, बाढ़ से जनजीवन प्रभावित है। भारतीय रेल ने जम्मू, मनाली, कुल्लू के रूट की ट्रेन का आवागमन निरस्त किया है। स्टेशन अधीक्षक जेपी शुक्ल ने बताया कि अर्चना एक्सप्रेस लुधियाना तक ही जा रही है। जम्मूतवी तक जाने से रेलवे बोर्ड ने रोक लगा दिया है। गुरुवार को 45 यात्रियों ने यात्रा रद्द करते हुए 70 हजार रुपये का टिकट रिफंड कराया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...