चंदौली, फरवरी 22 -- नौगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के चन्द्रप्रभा राजदरी जंगल से पुलिस ने बीते गुरुवार की रात 45 मवेशी सहित दो पशु तस्करों को गिरफ्तार किया। थानाध्यक्ष कृपेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि जंगल के रास्ते मवेशियों को पश्चिम बंगाल भेजा जा रहा था। मौके पर बिहार कैमूर जिले के चांद थाना क्षेत्र के हमीरपुर गांव निवासी निरंजन चौहान और मिर्जापुर जिले के अहरौरा थाना क्षेत्र के मदारपुर गांव निवासी कृपानाथ के खिलाफ मुकदमा दर्जकर जेल भेज दिया गया। टीम में एसआई अवधेश सिंह, अभय कुमार सिंह, सिपाही अमित यादव, सूरज यादव,संदीप यादव,मो. गुफरान शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...