शाहजहांपुर, नवम्बर 18 -- बिजली बिल बकाया रखने वालों पर बिजली निगम के अधिकारियों ने कड़ा रुख अपनाते हुए सख्त कार्रवाई शुरू कर दी है।एसडीओ के नेतृत्व में जेई द्वारा चलाए गए चेकिंग अभियान में करीब 105 बकायेदारों के मीटर उखाड़कर कनेक्शन काट दिए, वहीं डिवीजन स्तर पर करीब 120 उपभोक्ताओं के विरुद्ध आरसी जारी कर भेज दी गई है। अब इन उपभोक्ताओं से रिकवरी की जिम्मेदारी संबंधित तहसीलों को सौंपी गई है। अधीक्षण अभियंता जागेश कुमार ने बताया कि लगातार नोटिस के बावजूद भुगतान न करने वाले उपभोक्ताओं के खिलाफ कार्रवाई चलती रहेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...