देवघर, मई 7 -- देवघर,प्रतिनिधि। बैंक ऑफ इंडिया देवघर शाखा द्वारा मंगलवार को सीएसआर एक्टिविटी के तहत कुष्ठ आश्रम देवघर के 45 गरीब बच्चों के बीच पाठ्य सामग्री में कॉपी, पेंसिल, रबर, कटर, कलर पेंसिल एवं स्केल का वितरण किया गया। कार्यक्रम के तहत उपहार पाकर कुष्ठ आश्रम के बच्चे काफी खुश नजर आए। मौके पर बैंक ऑफ इंडिया के वरिष्ठ शाखा प्रबंधक समीर दुबे व पंकज वर्मा ने बताया कि बैक समय-समय पर सीएसआर एक्टिविटि के तहत सामाजिक कार्य करते रहती है। इस अवसर पर कुष्ठ आश्रम देवघर के अध्यक्ष महेन्द्र राय सहित काफी संख्या में वहां रहने वाले बच्चे उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...