गाजीपुर, अगस्त 29 -- सैदपुर। क्षेत्र के औड़िहार रेलवे स्टेशन से जीआरपी और आरपीएफ ने शुक्रवार को शराब की तस्करी करने वाले शातिर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। सूचना के आधार पर जीआरपी चौकी प्रभारी अभिषेक पांडेय ने औड़िहार रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म पांच से एक युवक को पकड़ा। तलाशी में उसके पास से ब्लू लाइम ब्रांड की 45 पाउच में कुल 9 लीटर अवैध देशी शराब बरामद हुई। पूछताछ में उसने अपना नाम राजेश उर्फ बबुरी पुत्र श्यामलाल निवासी मुड़िया, महुली, संतकबीरनगर बताया। उसने बताया कि यहां से शराब खरीदकर बिहार में अधिक कीमत पर बेचने ले जाता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...