कौशाम्बी, दिसम्बर 13 -- मंझनपुर, संवाददाता। एसपी राजेश कुमार के आदेश पर शुक्रवार रात अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ महेवाघाट पुलिस ने विशेष अभियान चलाया। थाना प्रभारी धीरेंद्र सिंह ने बताया कि मुबारकपुर गांव की माया देवी को घोघपुर तिराहा के समीप से 45 पाउच देशी शराब के साथ पकड़ा गया है। वह ठेके से शराब लादकर आ रहा था। कर उसकी ओवररेट में बिक्री करती थी। इसी तरह सेवरा निवासी लक्ष्मीचंद्र सरोज को 20 तो मोहित कुमार को 15 लीटर महुए की शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है। लिखापढ़ी के बाद थाना स्तर से ही सभी को जमानत दे दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...