गढ़वा, नवम्बर 18 -- भवनाथपुर। पशुपालन विभाग द्वारा प्रत्येक पंचायत में विशेष पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाना है। उसी कार्यक्रम के तहत मंगलवार को अरसली उत्तरी पंचायत में पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। उसमें मुख्य रूप से भवनाथपुर पशु अस्पताल में पदस्थापित भ्रमणशील पशु चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सत्येंद्र नारायण सिंह द्वारा पशुपालकों के लिए सरकार द्वारा संचालित महत्वाकांक्षी योजनाओं की विस्तृत से जानकारी दी गई। शिविर में 45 पशुपालकों के बीच कृमिनाशक दवा, लीवर टॉनिक, मिनरल मिक्सरल और कैल्सियम सहित अन्य दवाओं का वितरण किया गया। शिविर में मैत्री कार्यकर्ता रंजीत प्रसाद सिंह, अवधेश यादव, अशोक कुमार सहित अन्य मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...