सहारनपुर, जुलाई 26 -- सहारनपुर। जिलाधिकारी मनीष बंसल ने शुक्रवार को खुरपका-मुंहपका (एफएमडी) रोग से बचाव हेतु 45 दिवसीय पशु टीकाकरण अभियान का शुभारंभ कलक्ट्रेट परिसर से हरी झंडी दिखाकर किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि पशुओं को संक्रमण से बचाने के लिए यह अभियान बेहद महत्वपूर्ण है। जनपद के 11 ब्लॉकों में गठित 32 टीमें गांव-गांव जाकर 5.5 लाख पशुओं का निःशुल्क टीकाकरण करेंगी। छोटे पशु बच्चों (4 माह से कम) व 7 माह से अधिक गर्भित मादा पशुओं को टीका नहीं लगेगा। भारत पशुधन ऐप पर टीकाकरण डेटा फीड किया जाएगा। अधिकारियों ने सभी पशुपालकों से अभियान में सहयोग की अपील की। डॉ सुबोध कुमार, डॉ केके नागर, डॉ मनोज कुमार, डॉ समीर दत्त, बिजेन्द्र सिंह, सुभाष, अमरीश, जगत सिंह, धर्मेन्द्र और प्रताप सिंह रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्व...