रुडकी, सितम्बर 7 -- शनिवार देर शाम को पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति बाइक पर पुरकाजी से बूढपुर तिराहे के रास्ते अवैध देशी शराब लेकर आ रहा है, जो शराब की तस्करी कर गांव में लोगों को बेच रहा है। जांच पर पुलिस ने बाइक को रोकने का इशारा किया, लेकिन चालक ने बाइक को दौड़ा दिया। इसके बाद पुलिस ने बाइक सवार को घेरकर पकड़ लिया। पकड़े गए आरोपी ने पूछताछ में अपना नाम सचिन, निवासी ग्राम ब्रहमपुर जट्ट बताया है। तलाशी के दौरान थैले की जांच में एक गत्ते की पेटी में 45 टेट्रा पैक देशी शराब बरामद हुई है। इसके बाद आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत उप-निरीक्षक हेमदत्त भारद्वाज ने केस दर्ज कराया है। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी का चालान कर दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...