रिषिकेष, नवम्बर 2 -- एके फाइट क्लब की ओर से रविवार को कैलाश गेट स्थित एक होटल में 45 खिलाड़ियों को कराटे बेल्ट प्रमाण पत्र बांटे गए। कार्यक्रम का शुभारंभ मेयर शंभू पासवान, मुनिकीरेती नगर पालिकाध्यक्ष नीलम बिजल्वाण और भाजपा जिला महामंत्री प्रतीक कालिया ने किया। मेयर शंभू पासवान ने कहा कि खेल से शरीर स्वस्थ्य रहता है। पालिकाध्यक्ष नीलम बिजल्वाण ने कहा कि बच्चों और खासकर बालिकाओं के लिए कराटे प्रशिक्षण बेहद जरूरी है। ताकि वे समय पर अपनी आत्मरक्षा कर सकें। इसके बाद अतिथियों ने कराटे बेल्ट परीक्षा उत्तीर्ण 45 खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र बांटे। क्लब के मुख्य प्रशिक्षक अजय कुमार ने बताया कि अविका, अन्वी, सांभवी, मनन्या, श्रीनिका, विराट, वंश, हातिम, माहिर, विवान, अजितेश, शान्वी, जिज्ञासा, अध्या, अयान, किशोरी, जानकी ने यैलो बेल्ट, वैदेही , सिद्धार्थ...