बरेली, मई 14 -- कोतवाली पुलिस ने दो अलग-अलग स्थानों से 45 किलो डोडा समेत तीन तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। मंगलवार को दरोग़ा सचिन कुमार, कैलाश चंद्र, कांस्टेबल महेश, महेंद्र, निशांत और अजय कुमार के साथ चेकिंग कर रहे थे। तभी मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने भूरीपुर मंदिर के पास से एक बाइक पर बोरे में भरकर डोडा ले जाते हुए पकड़ लिया। तलाशी में पुलिस ने दो मोबाइल, बोरे में 25 किलो 360 ग्राम डोडा बरामद किया है। पकड़े गए दोनों अभियुक्तों में एक ढिलवारी का जोगिंदर तथा भूरीपुर का श्रीपाल है। वहीं कोतवाली की दूसरी टीम दरोग़ा बलवीर सिंह, सतवीर सिंह सिपाही श्याम सिंह, शमशेर अली, अंकुश कुमार, बृजेश कुमार के साथ ढिलवारी से वेदप्रकाश को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से 20 किलो 460 ग्राम डोडा दो प्लास्टिक के बोरों में भरकर पिकअप गाड़ी में ले जाते हुए ...