हल्द्वानी, मई 1 -- हल्द्वानी। प्रशासन, नगर निगम और परिवहन विभाग की संयुक्त टीम ने गुरुवार को शहर में प्रवर्तन व सत्यापन अभियान चलाया। अभियान में 80 से अधिक तीन-पहिया वाहनों की जांच की गई। इस दौरान मोटर वाहन अधिनियम के तहत 45 ऑटो के चालान काटे गए और 6 ऑटो रिक्शा जब्त किए गए। सड़क विक्रेताओं की जांच में बिना निगम पंजीकरण वाले 15 फड़ ठेलों को हटाया गया। कार्रवाई के तहत ठेलों की सामग्री जब्त की गई और नगर निगम अधिनियम के तहत 17 चालान काटे गए। मौके पर बाहरी व्यक्तियों की पहचान व दस्तावेज सत्यापित किए गए और दुकानों पर अतिक्रमण हटाया गया। अभियान में एसडीएम राहुल शाह, नगर आयुक्त ऋचा सिंह, आरटीओ गुरुदेव सिंह समेत नगर निगम व परिवहन विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...