देहरादून, सितम्बर 21 -- दून सिख वेलफेयर सोसायटी के 44वें निशुल्क नेत्र जांच शिविर का समापन समारोह देहरादून, वरिष्ठ संवाददाता गुरु नानक निवास सुभाष रोड पर रविवार को दून सिख वेलफेयर सोसायटी के 44वें निशुल्क नेत्र जांच शिविर का समापन समारोह का आयोजन किया गया। अध्यक्ष सरदार जसबीर सिंह ने सभी का स्वागत किया। शिविर के संयोजक सरदार अमरजीत सिंह ओबेरॉय ने बताया कि 14 सिंतबर को डोईवाला, 16 और 17 सितंबर को सुभाष रोड में निशुल्क नेत्र जांच शिविर में कुल 449 लोगों की आंखों की जांच श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल के विशेषज्ञ डॉक्टरों ने की। 72 मरीजो का मोतियाबिंद व अन्य को ऑपरेशन के लिए चिह्नित किया। 46 को उच्च जांच के लिए हॉस्पिटल भेजा, जिन्हें नजर के चश्मे बनाकर दिए। मुख्य अतिथि डॉ फारुक ने आखों की विशेषता बताई और सोसायटी के कार्यों को सराहा। इस दौरान चिव...