गोपालगंज, जून 15 -- गोपालगंज। हमारे प्रतिनिधि जिला उत्पाद विभाग की टीम ने विश्वम्भरपुर थाने के भरपटिया नहर के समीप से 449 बोतल शराब के साथ एक ऑटो को जब्त कर लिया। इस दौरान टीम ने तस्कर को भी गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार तस्कर पूर्वी चंपारण जिले के संग्रामपुर थाने के संग्रामपुर पुधरीया वार्ड 15 का राजकिशोर सिंह है। उत्पाद अधीक्षक अमृतेश कुमार ने बताया कि सूचना मिली थी कि भरपटिया नहर के रास्ते शराब की बड़ी खेप आ रही है। जिसके बाद उत्पाद टीम को नहर के समीप वाहनों के जांच के लिए भेज दिया गया। इसी दौरान एक ऑटो की तलाशी ली गई। जिसमें से यूपी निर्मित 449 बोतल शराब बरामद हुई। इधर, उत्पाद विभाग की टीम ने ही विश्वम्भरपुर थाने के पकड़ी प्लाई फैक्ट्री के समीप से 120 बोतल शराब के साथ तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। तस्कर बाइक के अंदरूनी हिस्से में शराब लेकर ...