सहरसा, मई 22 -- सहरसा, नगर संवाददाता। उत्पाद विभाग की टीम द्वारा कार्रवाई करते हुए छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में अवैध विदेशी शराब बरामद किया गया। उत्पाद विभाग को कई दिनों से शराब का स्टाक रख कर कारोबार करने की गुप्त सूचना मिली थी।जिसके कारण उत्पाद विभाग कारोबारी की गतिविधि पर नजर रख रही थी। जैसे हीं मंगलवार की शाम पुख्ता गुप्त सूचना मिली ।जिसके आधार पर कार्रवाई करते भारी मात्रा में अवैध विदेशी शराब सहित एक शराब कारोबारी को भी गिरफ्तार करने में सफलता मिली।जब्त शराब की कीमत करीब 20-25 लाख रुपये अनुमानित है। इतनी बड़ी मात्रा में काफी दिनों बाद शराब की खेप पकड़ी गई। उत्पाद विभाग गिरफ्तार कारोबारी से पूछताछ के आधार पर आगे की कार्रवाई करने में जुटी हुई है। इस मामले में सहायक आयुक्त मद्यनिषेध संजीव कुमार ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि आग...