देवघर, नवम्बर 22 -- देवघर,प्रतिनिधि। प्रखंड कार्यालय परिसर में शुक्रवार को नि:शुल्क साईकिल वितरण योजना अंतर्गत जिला कल्याण पदाधिकारी कार्यालय के आदेशानुसार वित्तीय वर्ष 2025-26 के अनुसूचित जाति, अनुसूचित जन जाति, पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक कोटि के कक्षा अष्टम में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के बीच प्रखंड कल्याण पदाधिकारी, प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी व प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी की उपस्थिति में 8 विद्यालयों कें 445 छात्र-छात्राओं के बीच साईकिल वितरण किया गया। इस दौरान एमएस बरमसिया के 64, एमएस सातर के 38, यूएचएस बसवरिया के 84, यूएमएस बिसनपुर के 60, एचएस कोयरीडीह प्लस टू के 54, यूएचएस बंका के 35, यूएमएस खोरीपानन के 72 एवं यूएमएस चपरिया के 38 छात्र-छात्राओं के बीच साईकिल वितरण किया गया। मौके पर प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी रौशन कुमार सिंह, वीणा हेल...