नई दिल्ली, नवम्बर 20 -- मुक्केबाजी महासंघ के अध्यक्ष पर गंभीर आरोप ग्रेटर नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। भारतीय मुक्केबाजी महासंघ (बीएफआई) के अध्यक्ष पर वार्षिक बजट में 22.68 करोड़ के घाटा होने समेत कई गंभीर आरोप लगे हैं। महासंघ के पदाधिकारियों ने अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव रखते हुए मामले में विश्व बॉक्सिंग के अध्यक्ष और खेल मंत्रालय भारत सरकार को पत्र लिखा है। गुरुवार को ग्रेटर नोएडा के क्राउन प्लाजा होटल में मुक्केबाजी महासंघ की वर्षिक आम बैठक की अध्यक्षता अध्यक्ष अजय सिंह कर रहे थे। उन्होंने जैसे ही संचालन शुरू किया, उपाध्यक्ष राजेश भंडारी ने आपत्ति जताते हुए कहा कि बैठक का नोटिस संविधान के अनुसार नहीं है। इसमें बैठक का स्थान और समय नहीं लिखा था। साथ ही भंडारी ने मुद्दा उठाया कि मौजूदा संविधान को कभी सदन (हाउस) ने मंजूरी नहीं दी और इ...