बाराबंकी, अगस्त 3 -- बाराबंकी। जिले की सभी तहसीलों में शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। सबसे ज्यादा शिकायतें नवाबगंज तहसील में आई। निस्तारण में सिरौलीगौसपुर सबसे आगे रहा। नवाबगंज तहसील में डीएम व एसपी की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस होना था। लेकिन प्रभारी मंत्री की बैठक के चलते तहसीलदार ने शिकायतें सुनी। नवाबगंज में 137 शिकायतें आई जिसमें से 15 का निस्तारण हो पाया। सिरौलीगौसपुर में 65 शिकायतों में एसडीएम ने 23 का मौके पर ही निस्तारण कराया। रामसनेहीघाट में 78 में से 10, हैदरगढ़ में 107 में 10 और फतेहपुर में 55 में से 11 शिकायतों का निस्तारण किया गया। सिरौलीगौसपुर तहसील में एसडीएम ने बाल वैज्ञानिक पूजा पाल व उनके पिता को सम्मानित किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...