गाजीपुर, अगस्त 19 -- खानपुर। सोमवार को स्टेट हाइवे पर अमेदा गांव के पास अचानक 440 वोल्टेज का बिजली का तार टूटकर सड़क पर गिर पड़ा। घटना के बाद हाइवे पर अफरातफरी मच गई और वाहनों की लंबी कतार लग गई। करीब 20 मिनट तक आवागमन पूरी तरह ठप रहा। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, तार गिरते ही लोग अपने वाहन छोड़कर दूर हट गए। गनीमत रही कि कोई हादसा नहीं हुआ। सूचना पाकर बिजली विभाग की टीम मौके पर पहुंची और मरम्मत कार्य शुरू किया। लाइन दुरुस्त होने के बाद यातायात सामान्य हो सका। ग्रामीणों ने बताया कि क्षेत्र में लगे बिजली के तार काफी जर्जर हैं, जो आए दिन टूटकर गिर जाते हैं। इससे राहगीरों और ग्रामीणों की जान पर खतरा बना रहता है। लोगों ने विभाग से जल्द से जल्द जर्जर तारों को बदलवाने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्...