बलिया, फरवरी 17 -- बलिया, वरिष्ठ संवाददाता। स्थानीय रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नम्बर दो पर चेकिंग के दौरान राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) ने एक संदिग्ध व्यक्ति को हिरासत में लिया। उसके पास मौजूद बैग से कुल 44 लाख 99 हजार 300 रुपए बरामद किए गए। पैसों से संबंधित कागजात नहीं दिखाने पर जीआरपी ने आयकर विभाग को सूचना दी। आयकर की टीम ने पैसों को कब्जे में लेने के साथ ही छानबीन शुरू कर दी है। रेलवे के एसपी (गोरखपुर) के निर्देश पर जीआरपी की टीम थानाध्यक्ष विवेकानंद के साथ प्लेटफार्म पर चेकिंग कर रही थी। उस समय प्लेटफार्म नम्बर दो पर पूर्वांचल एक्सप्रेस आने वाली थी। पुलिस के अनुसार इसी दौरान पीठ पर बैग लिए एक संदिग्ध व्यक्ति फ्लाईओवर से उतर रहा था। रोककर बैग की छानबीन की गयी तो उसमें 44 लाख 99 हजार 300 रुपये मिले। पूछताछ में उसकी पहचान अमित कुमार शर्म...