मऊ, मार्च 18 -- घोसी। कोतवाली के उपनिरीक्षक आकाश कुमार श्रीवास्तव ने रविवार की शाम बरुहा निवासी रामप्रवेश उर्फ रामू को उसके घर से 44 शीशी अवैध देसी शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया। उपनिरीक्षक की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी का चालान कर दिया। 18 दोपहिया वाहनों का किया ई-चालान मुहम्मदाबाद गोहना। कोतवाली पुलिस ने शनिवार की शाम कैलेंडर तिराहा, बॉर्डर, सिकठिया मोड़, जीयनपुर मार्ग, चुंगी आदि स्थानों पर वाहनों की जांच किया। जांच के दौरान 18 दो पहिया वाहन ओवरलोडिंग तथा हेलमेट चालक द्वारा नहीं लगने पर इन गाड़ियों का ई-चालान किया गया। इस मौके पर कोतवाल रविंद्र नाथ राय ने वाहन चालकों को नियमों का पालन करने की नसीहत दी। इस अवसर पर उप निरीक्षक लाल साहब गौतम, अरुण सिंह, जसवंत सिंह, आदर्श दुबे, महिला उप निरीक्षक माधुरी सागर, प्रतिभा गुप्...