बगहा, जून 17 -- बेतिया। बेतिया पुलिस ने ऑपरेशन मुस्कान के तहत सोमवार को विभिन्न थाना क्षेत्रों से गुम या चोरी हुए 44 लोगों का मोबाइल फोन ढूंढ कर उन्हें लौटा दिया है । पुलिस अधीक्षक डा. शौर्य सुमन ने लोगों को उनका गुम हुआ मोबाइल फोन अपने कार्यालय में सौंप दिया । गायब मोबाइल को फिर से प्राप्त कर लोगों के चेहरे पर खुशी लौट गई। एसपी ने बताया कि ऑपरेशन मुस्कान के तहत जून माह में 44 लोगों को मोबाइल फोन वापस दिया गया है। वापस किए गए मोबाइल फोन की कीमत करीब 10 लाख रुपये है। विभिन्न थाना क्षेत्रों में ये मोबाइल फोन चोरी या गुम हुए थे। लोगों ने इसकी शिकायत पुलिस से की थी। शिकायत के आलोक में साइबर शाखा की टीम ने मोबाइल फोन ढूंढ कर उन्हें वापस किया है। उन्होंने बताया कि ऑपरेशन मुस्कान के तहत अब तक गुम हुए 238 लोगों का मोबाइल फोन उन्हें वापस लौटाया गय...