रुद्रपुर, जून 15 -- रुद्रपुर। पुलिस ने शनिवार शाम सिडकुल ढल के पास से 44 लीटर कच्ची शराब के साथ एक आरोपी को गिरफ्तारी गिरफ्तारकिया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक, शनिवार शाम थाना ट्रांजिट कैंप पुलिस सिड़कुल ढाल के पास संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान पुलिस को मुखर्जी नगर मे एक महिला के कच्ची शराब बेचने की सूचना मिली। इस पर महिला पुलिस कर्मी मौके पर पहुंची और आरोपी मछली मार्केट निवासी रत्ना बरोई पत्नी सुभाष बरोई को पकड़ लिया। पुलिस ने आरोपी के पास से 44 लीटर कच्ची शराब बरामद की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...