प्रयागराज, अक्टूबर 10 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। अंतर्राज्यीय स्तर पर अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले गिरोह के दो तस्कर गुरुवार देर रात 44 लाख रुपये मूल्य के गांजा संग पकड़े गए। एसटीएफ ने बारा थाना पुलिस के सहयोग से गुहानी बारा के समीप मिनी ट्रक में लदा 176 किग्रा अवैध गांजा बरामद किया। दोनों आरोपी ओडिशा से गांजा की खेप लेकर आ रहे थे। गिरोह उत्तर प्रदेश व बिहार में गांजा की सप्लाई करता है। लखनऊ एसटीएफ के सीओ धर्मेश शाही ने बताया कि उनकी टीम को मुखबिर से गांजा की बड़ी खेप आने की सूचना मिली। बारा थाना पुलिस को साथ लेकर गुहानी बारा रोड के समीप रात लगभग एक बजे दो तस्करों को पकड़ा गया। आरोपी बदरुद्दीन निवासी ज्ञानीपुर, शिवगढ़ सुलतानपुर और मिथिलेश यादव निवासी आशापार, खजनी गोरखपुर ने बताया कि गैंग का सरगना राकेश यादव ओडिशा व आंध्र प्...