जौनपुर, अप्रैल 7 -- जंघई। विद्युत उपकेंद्र के चौकीखुर्द गांव में विद्युत उपखंड अधिकारी मछलीशहर आदित्य मार्कण्डेय के निर्देश पर सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। अवर अभियंता अमित कुमार के नेतृत्व में 44 बड़े बकायेदारों का कनेक्शन काटा गया। एक लाख तीन हजार रुपये की राजस्व वसूली करते हुए दो उपभोक्ताओं के खिलाफ बिजली चोरी का मुकदमा दर्ज कराया गया। विद्युत अवर अभियंता अमित कुमार ने बताया कि इन उपभोक्ताओं के यहां करीब 27 लाख से अधिक रुपये का बिजली बिल का बकाया हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...