मऊ, नवम्बर 11 -- मऊ, संवाददाता। पुलिस अधीक्षक इलामारन ने मंगलवार को कानून-व्यवस्था को लेकर 44 सब इंस्पेक्टर (एसआई) का स्थानान्तरण करते हुए नई जिम्मेदारी सौंपी। साथ ही साथ पुलिस चौकी काझा के लखुनाडीह में हुई हत्या के बाद चौकी प्रभारी काझा आशुतोष मिश्रा को हटाकर हटाते हुए हलधरपुर भेज दिया। वहीं घोसी कोतवाली में तैनात आकाश श्रीवास्तव को काझा का चौकी प्रभारी बनाया गया है। कानून व्यवस्था को लेकर पुलिस अधीक्षक इलामारन ने दक्षिणटोला के उपनिरीक्षक मधुसूदन चौरसिया को वरिष्ठ उपनिरीक्षक मुहम्मदाबाद, रोहन राकेश सिंह पुलिस लाइन से वरिष्ठ उपनिरीक्षक कोतवाली स्थानान्तरित किया। जबकि शंकर यादव को प्रभारी चौकी अमिला से प्रभारी चौकी पिपरीडीह, बाली मौर्य चौकी मझवारा से सविल लाइंस, अजीत कुमार चौधरी सिविल लाइन से दक्षिणटोला थाना, काशीनाथ सिंह चंदेल पिपरीडीह से...