मेरठ, अप्रैल 24 -- मेरठ। 44वीं वाहिनी पीएसी के मैदान पर खेली जा रही द्वितीय अंतर वाहिनी पीएसी पश्चिमी जोन क्लस्टर प्रतियोगिता का बुधवार को समापन हो गया। 44वीं वाहिनी पीएसी मेरठ की टीम ओवरऑल विजेता बनी। तीन दिवसीय प्रतियोगिता में हैंडबॉल में 44वीं वाहिनी पीएसी मेरठ ने 6वीं वाहिनी पीएसी मेरठ को 18-13 से पराजित कर चल वैजयंती पर कब्जा किया। बास्केटबॉल में 44वीं वाहिनी मेरठ ने 38वीं वाहिनी पीएसी अलीगढ को 46-24 से पराजित कर ट्रॉफी अपने नाम की। मुख्य अतिथी पुलिस उपमहानिरीक्षक पीएसी मेरठ अनुभाग स्वप्लिन ममगाई रहे। आयोजन सचिव रफीक अहमद ने सभी का स्वागत किया। प्रतियोगिता का परिणाम हैंडबॉल प्रथम स्थान- 44वीं वाहिनी पीएसी मेरठ द्वितीय स्थान- 6वीं वाहिनी पीएसी मेरठ बास्केटबॉल प्रथम स्थान- 44वीं वाहिनी पीएसी मेरठ द्वितीय स्थान-38वीं वाहिनी पीएसी अलीगढ़...