गाजीपुर, जुलाई 5 -- गाजीपुर। सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन जमानियां तहसील में जिलाधिकारी अविनाश कुमार की अध्यक्षता और पुलिस अधीक्षक डॉ. ईरज राजा की उपस्थिति में किया गया। 95 शिकायतों में से मौके पर नौ का निस्तारण किया गया। वहीं सातों तहसीलों पर 438 शिकायतों में से 45 का ही समाधान हो सका। जिलाधिकारी ने पुलिस और राजस्व विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि जमीन विवाद और आपसी विवाद एक ही विषय से सम्बन्धित होते है। इसलिए राजस्व विभाग एवं पुलिस विभाग के अधिकारी आपसी समन्वय स्थापित करते हुए विवादों का निस्तारण सुनिश्चित करें। लेखपालों को निर्देशित किया कि छोटी-छोटी समस्याएं जिनका तत्काल निस्तारण किया जा सकता है उसके लिए किसी व्यक्ति को परेशान न किया जाये। इस अवसर पर सीएमओ डॉ. सुनील पांडेय, जिला विकास अधिकारी सुभाष चन्द्र सरोज, उपजिलाधिकारी ज...