गुड़गांव, जून 27 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। पिछले छह महीने में बुलेट से पटाखा छोड़ने को लेकर यातायात पुलिस ने 437 लोगों के चालान किए हैं। प्रत्येक बुलेट पर 10 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि इन चालकों ने बुलेट में छेड़छाड़ की हुई थी। तेज दौड़ाने पर इसमें से पटाखे की आवाज निकलती थी। इससे आसपास चल रहे वाहनों के चालक या लोग डर जाते थे। ऐसी बुलेट के खिलाफ अभियान चलाया गया। बुलेट चालकों पर चार लाख 37 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...