बिहारशरीफ, जुलाई 3 -- 436 रुपये के बीमा ने दिया 2 लाख का सहारा मां की मृत्यु के बाद बेटे को मिली आर्थिक मदद फोटो: पीएम बीमा: बिहारशरीफ के बेरौटी स्थित दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक में भुगतान पत्र सौंपतीं शाखा प्रबंधक निशा भारती व अन्य कर्मी। बिहारशरीफ, हमारे संवाददाता। केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना एक जरूरतमंद परिवार के लिए बड़ा आर्थिक संबल बनी है। महज 436 रुपये के सालाना प्रीमियम के बदले दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक की बेरौटी शाखा ने सकरौल गांव स्व. सावित्री देवी के पुत्र को दो लाख रुपये की सहायता राशि प्रदान की है। जिससे मुश्किल समय में परिवार को बड़ी राहत मिली है। शाखा प्रबंधक निशा भारती ने कहा कि यह योजनाएं मुश्किल समय में परिवारों को बिखरने से बचाती हैं। आम लोगों से अपील करते हुए कहा कि 18 से 50 साल का कोई भी व्यक्ति मा...