फर्रुखाबाद कन्नौज, दिसम्बर 12 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह में शुक्रवार को 436 जोडों ने एक दूजे के साथ हमेशा रहने की कसम खायी। वर और वधू ने जब एक दूसरे का हाथ थामा तो समारोह पर हर कोई उमंग से भर गया। जनप्रतिनिधियों और अफसरों की उपस्थिति में गीतों के बीच जयमाल की रस्म हुयी। नव दंपत्तियों को उपहार प्रदान किए गए। वैवाहिक समारोह में 7 निकाह भी शामिल हैं। वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच वैवहिक रस्में करायी गयी। मेजर एसडी सिंह यूनीवर्सिटी भोजपुर बघार में सामूहिक विवाह का आयोजन इसलिए भी ऐतिहासिक हो गया क्योंकि पूरे वित्तीय वर्ष के विवाह कराने का लक्ष्य एक ही दिन में हासिल कर लिया गया। वित्तीय वर्ष का लक्ष्य 440 शासन की ओर से दिया गया था और इसके लिए आवेदनों की भी झड़ी लग गयी थी। शुक्रवार को सुबह से ही वैवाहिक रस्में शुरू हो...