लखनऊ, अप्रैल 24 -- लखनऊ, संवाददाता। राजकीय नर्सेज संघ उप्र. के प्रतिनिधिमंडल ने चिकित्सा स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ. आरपीएस सुमन से मुलाकात कर आभार जताया है। संघ के महामंत्री अशोक कुमार ने बताया कि महानिदेशक की ओर से 434 नर्सिंग ऑफीसर को पदोन्नति कर सीनियर नर्सिंग ऑफीसर बनाया गया है। इससे प्रदेश भर में रिक्त करीब 1000 पदों की संख्या कम होकर करीब 600 हो जाएगी। साथ ही अस्पतालों में भर्ती मरीजों को इलाज में काफी राहत मिलेगी। महानिदेशक के इस आदेश से प्रदेश भर में कार्यरत नर्सिंग संवर्ग में खुशी का माहौल है। महानिदेशक ने आश्वस्त किया है कि नर्सिंग संवर्ग की अन्य मांगों को भी पूरा किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...