काशीपुर, मई 22 -- काशीपुर। पुलिस ने गश्त के दौरान एक युवक को 433 ग्राम गांजे के साथ दबोच लिया l आरोपी के कब्जे से 8850 रुपये की नकदी भी बरामद हुई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस के तहत केस दर्ज किया है । बुधवार की रात कुंडेश्वरी चौकी इंचार्ज चंदन सिंह बिष्ट टीम के साथ गश्त पर थे l मुखबिर ने सूचना दी की रम्पुरा निवासी गुरनाम सिंह अपने घर के बाहर शराब बेच रहा है। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने गुरनाम सिंह को घेराबंदी कर दबोच लिया l जिसके कब्जे से 433 ग्राम गांजा बरामद हुआ था। हालांकि पुलिस को शराब नहीं मिल पाई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...