गढ़वा, फरवरी 18 -- केतार। पीएमश्री मध्य विद्यालय केतार में मंगलवार को मैट्रिक की हिंदी की परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई। मैट्रिक के कुल 432 परीक्षार्थियों में 431 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए। एक परीक्षार्थी परीक्षा से अनुपस्थित रहा। पीएम श्री राजकीय मध्य विद्यालय परीक्षा केंद्र के केंद्राधीक्षक मोहम्मद मोकारिम और उप केंद्राधीक्षक देवेंद्र कुमार ने बताया कि प्रथम पाली में मैट्रिक के कुल 432 परीक्षार्थियों में एक परीक्षार्थी अनुपस्थित रहा। उक्त केंद्र पर परीक्षा शांतिपूर्ण व कदाचार मुक्त हुई। परीक्षा केंद्र का बीडीओ प्रशांत कुमार ने थाना प्रभारी अरुण कुमार रवानी के साथ केंद्र का निरीक्षण किया। बीडीओ ने परीक्षा में तैनात सभी कर्मियों को निर्देश दिया कि सेंटर पर किसी तरह का अनियमितता नहीं होनी चाहिए। अगर किसी भी प्रकार की त्रुटि प...