मिर्जापुर, फरवरी 7 -- मिर्जापुर,संवाददाता। यूपी बोर्ड के इंटरमीडिएट के विज्ञान एंव आर्ट वर्ग के भूगोल, गृह विज्ञान के छात्र-छात्राओं की गुरुवार को जिले के 43 विद्यालयों में प्रयोगिक परीक्षा आयोजित की गई। सीसीटीवी कैमरे की निगरानी के साथ सेक्टर मजिस्ट्रेटों ने अपने-अपने क्षेत्र के केंद्रों का भ्रमण कर नकल विहीन परीक्षा सुनिश्चित कराई। विज्ञान वर्ग में भौतिक,रसायन और जीव विज्ञान के छात्रों ने प्रयोगशाला में प्रयोग किए। साथ ही लिखित एवं वाइबा एक्जाम दिए। परीक्षा खत्म होने के बाद आंतरिक एवं बाह्य परीक्षकों ने उनका मूल्यांकन करने के बाद अंकों को यूपी बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया। जनपद के 153 विद्यालयों में 8 फरवरी तक आयोजित किए जाने हैं। लगभग 100 स्कूलों में परीक्षा हो चुके हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्व...