किशनगंज, जनवरी 4 -- किशनगंज। हिंदुस्तान प्रतिनिधि किशनगंज जिले के सीमावर्ती क्षेत्रों में अवैध परिवहन और तस्करी पर लगाम कसने के लिए जिला प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया है। जिला पदाधिकारी विशाल राज एवं पुलिस अधीक्षक सागर कुमार के संयुक्त निर्देश पर गलगलिया चेकपोस्ट पर सघन वाहन जाँच अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत विगत एक सप्ताह में नियमों के उल्लंघन के आरोप में कुल 43 वाहनों से 4 लाख 11 हजार रुपये जुर्माने की वसूली की गई है। प्रशासन द्वारा यह कार्रवाई असम, नागालैंड एवं पश्चिम बंगाल से बिहार में प्रवेश करने वाले ओवरलोडेड एवं संदिग्ध वाहनों की जाँच को लेकर की जा रही है। विशेष रूप से कोयला, गिट्टी, बालू सहित अन्य खनिज पदार्थों के अवैध परिवहन, फर्जी जीएसटी बिल तथा बिना माइनिंग चालान के परिचालित वाहनों पर नजर रखी जा रही है। इसके साथ ही सीम...