आरा, नवम्बर 19 -- शाहपुर। थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर राजेश मालाकार ने गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस बल के साथ भरौली के पास से दो बाइक सवारों से 43 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद की है। पुलिस ने इनके पास से पांच पेटी 180 एमएल की फ्रूटीनुमा 8 पीएम अंग्रेजी शराब और बाइक जब्त की है। पुलिस ने कुल 240 पीस बरामद की है। बरामद शराब की कुल मात्रा 43.200 लीटर है। पुलिस ने दोनों शराब धंधेबाज गीधा के विक्की कुमार और रतनपुर के अभिषेक कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...