लखनऊ, नवम्बर 15 -- मोहनलालगंज। पहले ही बिक चुकी जमीन में अपना नाम दर्ज करवाकर जालसाजों ने पीजीआई क्षेत्र में रहने वाले आशुतोष कुमार रावत को जमीन बेचकर 43 लाख रुपये हड़प लिये। जानकारी होने पर जालसाजों ने पांच लाख रुपये वापस किए लेकिन बाद में मुकर गए। पीड़ित ने कोर्ट में गुहार लगाई। कोर्ट के आदेश से मोहनलालगंज पुलिस ने छह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पीजीआई क्षेत्र के वृन्दावन कॉलोनी निवासी आशुतोष कुमार रावत को विचौलिये वीरेन्द्र कुमार व मानू यादव ने डेहवा में एक प्लाट दिखाया। जिसके मालिक के रूप में गढी निवासी धर्मेन्द्र बहादुर से 43 लाख रुपये में 23 जनवरी 2025 को प्लाट का बैनामा करवा दिया। बाद में पता चला वह जमीन दूसरे के नाम है, जो पहले ही बेंच चुके है। पहले समझौते के नाम पर पांच लाख रुपये वापस किए गये लेकिन बाद में रुपये नहीं दिए।...