मेरठ, अप्रैल 26 -- मेरठ, कार्यालय संवाददाता। सिविल लाइन पुलिस ने शुक्रवार को 43 लाख रुपये के गबन के आरोप में फरार एक आरोपी नवेद राणा को धर दबोचा। वह पिछले तीन वर्ष से फरार था। इस मामले में अभी तक चार आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं। दो आरोपी अभी भी फरार हैं। थाना ब्रह्मपुरी के मुमताज नगर निवासी जलालुद्दीन पुत्र अलाउद्दीन सरिया कारोबारी हैं। 10 मार्च, 2021 को उन्हीं के मोहल्ले के शौकीन तांत्रिक, दिलशाद कुरैशी तांत्रिक व नायाब तांत्रिक ने इनसे शालीमार गार्डन में 100 गज का मकान दिलाने का 16.50 लाख में सौदा किया। दो लोगों के सामने उन्होंने यह रकम इन्हें सौंप दी। तय हुआ कि 10 दिन में मकान का बैनामा हो जाएगा। आरोप है कि कई दिन चक्कर कटाने के बाद बैनामा करने से इंकार कर दिया। समाज के लोगों को इकट्ठा कर दबाव बनाया तो लोगों ने मकान के बजाय 200 गज क...