बरेली, जून 16 -- बरेली, वरिष्ठ संवाददाता। मानसून सीजन में पौधरोपण के लिए वन विभाग की पौधशाला में तैयारियां तेजी से पूरी हो चुकी हैं। जुलाई व अगस्त माह में विभिन्न प्रजातियों के पौधों को रोपित कराया जाएगा। वन विभाग समेत 24 विभागों को इस बार 42,72,980 पौध रोपण करने का लक्ष्य शासन की ओर से मिला है। वन विभाग की नर्सरी में 43 लाख से अधिक पौधे तैयार हैं। पौधरोपण के लिए वन विभाग ने अपनी सभी रेंज में गड्ढों की खोदान पूरी कर ली है। इस बार मानसू के पहले आने की संभावनाओं के बीच वन विभाग ने तैयारियां अभी से पूरी कर ली हैं। आवंटित लक्ष्य के अनुसार पौधरोपण कराने के लिए विभिन्न प्रजातियों के पौधों की खेप तैयार कराई जा रही है। जिले में इस बार भी 43 लाख से अधिक पौधरोपण होगा। वन विभाग की नर्सरी में अशोक, नीम, पीपल, बरगद, पाकड़, गूलर समेत कई प्रजातियों के प...