पटना, सितम्बर 11 -- उपभोक्ताओं को खराब गुणवत्ता तथा कम अनाज देने वाले जन वितरण प्रणाली (पीडीएस) दुकानों के डीलरों पर सख्त कार्रवाई की गई है। खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग ने 43 के लाइसेंस रद्द कर दिये, जबकि 33 दुकानों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई। वहीं, 7955 डीलरों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। निरीक्षण में रिपोर्ट में 1309 दुकानों में कम मात्रा में खाद्यान्न देने, 1192 में खराब गुणवत्ता का अनाज देने तथा 4326 में खाद्यान्न उपलब्ध नहीं कराने की शिकायत मिली है। विभाग के प्रधान सचिव पंकज कुमार ने गुरुवार को राज्य के सभी उप निदेशक (आपूर्ति), जिला आपूर्ति पदाधिकारियों एवं अनुमंडल पदाधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से दुकानों की चल रही जांच की समीक्षा की। उन्होंने शेष 8613 दुकानों का निरीक्षण दो दिनों में पूरी कर दोषियों पर कार...