फतेहपुर, अप्रैल 20 -- फतेहपुर। शिक्षा के स्तर को बढ़ाने को एआरपी चयन के लिए तीन चरणों की परीक्षा डॉयट में हुई थी। जिसमें 65 पदों के सापेक्ष 43 पदों पर चयन हुआ है। प्रक्रिया का अंतिम परिणाम जारी करने के साथ चयनितों को ब्लॉक आवंटित कर दिया गया है। जिले में 2123 परिषदीय विद्यालय संचालित है। विद्यालयों में पढ़ाई के परिणाम (लर्निंग आउटकम) को बढ़ाने व स्कूलों की निगरानी के साथ शिक्षा को रोचक बनाने व शिक्षक शिक्षकाओं को भी आधुनिक शिक्षा पद्धति के गुर सिखाने के लिए 13 ब्लॉकों में हिदी, अंग्रेजी, सामजिक अध्ययन, गणित, विज्ञान विषय के लिए एआरपी (एकेडमिक रिसोर्स पर्सन) की तैनाती की जानी है। जिसके लिए कुल 65 शिक्षकों का चयन एआरपी के पद पर होना था। दो माह पूर्व शुरू हुई चयन प्रक्रिया के पहले चरण में 65 पदों के लिए 176 शिक्षकों ने आवेदन किया था। अंतिम च...