उन्नाव, नवम्बर 9 -- उन्नाव। राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति योजना परीक्षा (एनएमएमएस) रविवार को आठ केन्द्रों पर कराई गई। सीसीटीवी और पुलिस की कड़ी सुरक्षा में 2409 पंजीकृत परीक्षार्थियों में 1981 ने परीक्षा का हिस्सा बनकर शांति पूर्ण ढंग से सवालों के उत्तर लिखे। 428 ने परीक्षा में उपस्थिति दर्ज कराने की दिलचस्पी नहीं ली। परीक्षा में सफल छात्रों को 9 से 12 तक की पढ़ाई के लिए हर माह 1 हजार के हिसाब से 12 हजार रुपए की छात्रवृत्ति दी जाएगी। परीक्षा में कक्षा-8 के छात्र सम्मिलित हुए। रविवार को राजकीय बालिका इंकॉ परीक्षा केन्द्र पर 480 में 391 उपस्थित, 89 अनुपस्थित, राजकीय इंटर कॉलेज में 240 में 196 उपस्थित, 44 अनुपस्थित, अटल बिहारी इंकॉ में 489 में 398 की हाजिरी, 91 की गैरहाजिरी, श्याम कुमारी सेठ बालिका इंकॉ में 240 में 203 की उपस्थति...