पीलीभीत, अप्रैल 24 -- जनपद में वसंतकालीन गन्ना बोआई का लक्ष्य लगभग पूरा होने की कगार पर पहुंच गया है। अभी तक लक्ष्य का 90 प्रतिशत वसंतकालीन गन्ना बोआई की जा चुकी है। दस मई तक सभी गन्ना किसान अपने खेतों में वसंतकालीन बोआई कर सकते हैं। इस संबंध में सभी एससीडीआई और गन्ना समिति के सचिवों को निर्देश जारी किए जा चुके हैं। जनपद भर में एलएच चीनी मिल, बजाज हिन्दुस्थान लिमिटेड चीनी मिल बरखेड़ा,दि किसान सहकारी चीनी मिल बीसलपुर, दि किसान सहकारी चीनी मिल पूरनपुर संचालित हो रही है। वर्तमान पेराई सत्र में गन्ना पेराई पूरी करने के बाद चीनी मिलें बंद हो चुकी है। इन दिनों जनपद भर में वसंतकालीन गन्ना बोआई का काम युद्धस्तर पर किया जा रहा है। इसके लिए गन्ना विकास विभाग और चीनी मिल की टीम गांवों में जाकर किसानों को उन्नतिशील गन्ना प्रजाति की बोआई करने के लिए प...